चम्पावत: ट्रेन की चपेट मे आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। शुक्रवार को वार्ड संख्या तीन अमांऊ निवासी पवन की तीन वर्षीय पुत्री नायरा अमांऊ स्थित शिव मंदिर के पास टनकपुर से पीलीभीत की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
three-year-old died after being hit by a train
ट्रेन के रुकते ही ग्रामीण रेलवे ट्रेक पर आ गए। मृत बच्ची की पहचान नायरा के रूप मे हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त होने पर उसे कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची के पिता पवन नगर के एक दुकान मे काम करते है।
घटना के दौरान उनकी पत्नी सलौनी अपनी बड़ी बेटी साक्षी(7), जो नर्सरी कक्षा मे सौर वैली स्कूल मे पढ़ती है, उसे लेने स्कूल गई थी। नायरा घर पर अकेली थी। मां को घर मे न पाकर नायरा बाहर निकली और रेलवे ट्रैक को पार करने का प्रयास करने लगी।