उत्तराखंड चम्पावतthree-year-old died after being hit by a train

उत्तराखंड: ट्रेन की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम की मौत, बहन को स्कूल से लेने गई थी मां

टनकपुर से पीलीभीत की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में तीन साल की मासूम आ गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय लाई।

Killed after being hit by train: three-year-old died after being hit by a train
Image: three-year-old died after being hit by a train (Source: Social Media)

चम्पावत: ट्रेन की चपेट मे आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। शुक्रवार को वार्ड संख्या तीन अमांऊ निवासी पवन की तीन वर्षीय पुत्री नायरा अमांऊ स्थित शिव मंदिर के पास टनकपुर से पीलीभीत की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

three-year-old died after being hit by a train

ट्रेन के रुकते ही ग्रामीण रेलवे ट्रेक पर आ गए। मृत बच्ची की पहचान नायरा के रूप मे हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त होने पर उसे कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची के पिता पवन नगर के एक दुकान मे काम करते है।
घटना के दौरान उनकी पत्नी सलौनी अपनी बड़ी बेटी साक्षी(7), जो नर्सरी कक्षा मे सौर वैली स्कूल मे पढ़ती है, उसे लेने स्कूल गई थी। नायरा घर पर अकेली थी। मां को घर मे न पाकर नायरा बाहर निकली और रेलवे ट्रैक को पार करने का प्रयास करने लगी।