उत्तराखंड देहरादूनSaurabh Thapliyal becomes BJP mayor candidate in Dehradun

देहरादून: BJP ने सौरभ थपलियाल को बनाया मेयर प्रत्याशी, कांग्रेस का इन चेहरों पर भरोसा

आगामी उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है। देहरादून से भाजपा ने सौरभ थपलियाल, हरिद्वार से किरण जायसवाल और अन्य को मैदान में उतारा है।

BJP mayor candidate: Saurabh Thapliyal becomes BJP mayor candidate in Dehradun
Image: Saurabh Thapliyal becomes BJP mayor candidate in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: आगामी उत्तराखंड शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में, भाजपा ने देहरादून से सौरभ थपलियाल और हरिद्वार से किरण जायसवाल को बीजेपी का मेयर बनाया है। वहीं ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

Saurabh Thapliyal becomes BJP mayor candidate in Dehradun

भाजपा और कांग्रेस ने रविवार को मेयर प्रतियाशियों से पर्दा उठा दिया। भाजपा ने देहरादून से सौरभ थपलियाल, रुद्रपुर से विकास शर्मा, अल्मोड़ा से अजय वर्मा, हरिद्वार से किरण जैसल, श्रीनगर से आशा उपाध्याय, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल और कोटद्वार से शैलेंद्र रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं काशीपुर से दीपक बाली, हल्द्वानी से गजराज बिष्ट, रुड़की से अनीता अग्रवाल और ऋषिकेश से शंभू पासवान को प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस के प्रत्याशी

वहीं कांग्रेस ने देहरादून से वीरेंद्र पोखरियाल, रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, रुड़की से पूजा गुप्ता और ऋषिकेश से दीपक जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है।