चमोली: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, पहाड़ की बेटियां अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र सफलता प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन करने के साथ ही अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही हैं।
Gargi Uniyal became a flying officer in the Air Force
इसी कड़ी में चमोली जनपद की गार्गी उनियाल ने भारतीय वायु सेना मे फ्लाइंग अफसर बनने का उच्च मुकाम हासिल किया है। गार्गी उनियाल का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। अपनी इस सफलता से गार्गी ने अपने परिजनों सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। पहाड़ कि बेटी गार्गी उनियाल ने अपने पहले प्रयास में ही Air Force Common Admission Test (AFCAT) की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की। AFCAT की परीक्षा पास करने के बाद गार्गी भारतीय वायु सेना में ऑफिसर बनी।
दो बार कर चुकी हैं CDS परीक्षा पास
आपको बता दें कि गार्गी उनियाल ने अपनी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा जोशीमठ के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। उसके बाद गार्गी ने वर्ष 2024 में गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक की डिग्री हासिल की। गार्गी ने दो बार सीडीएस की परीक्षा भी पास की है।
गार्गी उनियाल चमोली जिले के जोशीमठ की मूल निवासी हैं।उनके पिता दिनेश उनियाल साहसी खेल के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और माता एक कुशल गृहणी हैं। गार्गी उनियाल ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। गार्गी की इस विशेष उपलब्धि से उनके परिजनों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।