उत्तराखंड अल्मोड़ाBrutality with an 8-year-old minor in Almora

अल्मोड़ा: 8 साल की नाबालिग के साथ हैवानियत, युवक ने दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को अल्मोड़ा में गिरफ्तार किया है, युवक पर दुष्कर्म का आरोप है.. आठ वर्षीया नाबालिग की मां ने थाने में तहरीर दी और कहा कि युवक ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी है..

Minor Raped: Brutality with an 8-year-old minor in Almora
Image: Brutality with an 8-year-old minor in Almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: 8 वर्षीय नाबालिग ने युवक पर दुष्कर्म और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पीड़ित नाबालिग की मां ने देघाट पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Brutality with an 8-year-old minor in Almora

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, देघाट क्षेत्र निवासी पीड़ित की मां ने देघाट थाने में तहरीर दी कि एक युवक द्वारा उनकी 8 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। यही नहीं मामले को किसी से ना बताने की बात कह कर जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद परिजन कार्रवाई के लिए पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने देघाट थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 65(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पॉक्सो अधिनियम में तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जिसके बाद देघाट थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश की, जिसके बाद 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की विवेचना महिला एसआई बरखा कन्याल कर रही हैं. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।