उत्तरकाशी: आज के समय में पहाड़ की महिलाऐं हर क्षेत्र के कार्य में सक्षम हैं। उत्तराखंड की बेटियां अपनी सफलता के साथ ही प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बन रही हैं। उत्तरकाशी की मधु चौहान ने भी मेहनत और लगन से PEFI नेशनल गेम्स में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से अपने जनपद के साथ ही राज्य का भी मान बढ़ाया।
Madhu Chauhan of Uttarkashi won gold in National Games
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 17-18 दिसंबर 2024 को PEFI नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया था। PEFI नेशनल गेम्स में हुई कराटे प्रतियोगिता में मधु चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया। मधु चौहान ने कराटे प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में केरल और तमिलनाडु की टीम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मधु की इस खास उपलब्धि पर उन्हें प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी दिया गया।
एमडीएस स्कूल में भी रही व्यायाम शिक्षिका
मधु चौहान उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक की लक्ष्येश्वर गांव की मूल निवासी हैं। मधु चौहान ने अपनी प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक विद्यालय लक्ष्येश्वर से प्राप्त की है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने दस वर्षो तक एमडीएस स्कूल में व्यायाम शिक्षिका के रूप में भी काम किया है। मधु चौहान ने इससे पहले भी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस बार उन्होंने एक बार फिर अपने जनपद का मान बढ़ाया।