उत्तराखंड उत्तरकाशी2 people including a forest officer died in Uttarkashi road accident

उत्तरकाशी: ओवरलोड यूटिलिटी खाई में गिरी, वन दरोगा समेत दो की दर्दनाक मौत

विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन जखोल से सामान और सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था। दोपहर 2:15 बजे धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा।

Road Accident in Uttarkashi : 2 people including a forest officer died in Uttarkashi road accident
Image: 2 people including a forest officer died in Uttarkashi road accident (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अचानक सड़क से करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर वाहन सवार अन्य लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।

2 people including a forest officer died in Uttarkashi road accident

उत्तरकाशी कंट्रोल रूम के अनुसार विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन जखोल से सामान और सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था। दोपहर 2:15 बजे धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। उत्तरकाशी आपातकालीन परिचालन केंद्र को 3:05 बजे हादसे की सूचना मिली। सूचना पर तहसीलदार, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें मोरी निवासी 46 वर्षीय वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सवारियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोड था, जिसमें चढ़ाई पर अचानक तकनीकी खराब आई और वाहन लुढ़ककर खाई में जा गिरा।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया, जहां उपचार के दौरान कफनोल निवासी 21 वर्षीय वन दारोगा महादेव सिंह की मौत हो गई। रेक्चा निवासी 48 वर्षीय सूरत सिंह, जखोल निवासी 28 वर्षीय देवी लाल, जखोल निवासी 37 वर्षीय राजू और जखोल निवासी 35 वर्षीय विजय लाल घायल हैं। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी मोरी लाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है।