उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में किच्छा रोड पर खड़े एक ट्रक की बॉडी में रस्सी के फंदे से एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
Body of a youth found hanging in a truck
जानकारी के अनुसार ट्रक में शव लटके होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक की पहचान नितेश कुमार पुत्र बाबूलाल, निवासी गुड़गांव के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सीएचसी सितारगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल, युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला आत्महत्या या अन्य कारणों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया है और मामले की गहन जांच जारी रखी है।