उधमसिंह नगर: पिछले साल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग मैच में रूद्र लॉयस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 50 ओवरों में 297 का स्कोर खड़ा किया। जिसमें अभिमन्यु कांडपाल ने शानदार 124 रन की पारी खेली थी और मैच के मैन ऑफ द मैच रहे थे।
All-rounder Abhimanyu Kandpal to play for Under-16 team
रुद्रपुर के आरएएन पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र अभिमन्यु कांडपाल पुत्र एचसी कांडपाल का उत्तराखंड अंडर 16 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अभिमन्यु ने पांच लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 21 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट हासिल किए और साथ ही 198 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन उत्तराखंड अंडर 16 टीम में हुआ है।
जब अभिमन्यु के शतक से जीता रूद्र लायंस
पिछले साल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के लीग मैच एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रूद्र लॉन्च क्रिकेट अकादमी मौर्य क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रूद्र लॉयस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 50 ओवरों में 297 का स्कोर खड़ा किया। जिसमें अभिमन्यु कांडपाल ने शानदार 124 रन की पारी खेली। मैच के मैन ऑफ द मैच अभिमन्यु कांडपाल रहे। अब अभिमन्यु का चयन अंडर 16 क्रिकेट टीम में हो गया है.. राज्य समीक्षा की ओर से अभिमन्यु को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।