उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालHNB student dies in a road accident

गढ़वाल: अज्ञात वाहन के टकराने से बाइक में लगी आग, HNB के छात्र अंकित की जलकर मौत

अंकित देर रात डेम कॉलोनी की तरफ अपनी बाइक चला रहा था, तभी उसकी बाइक एक वाहन से टकरा गई। जिससे बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई। अंकित को आग से गंभीर जलन और चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

HNB student dies in road accident: HNB student dies in a road accident
Image: HNB student dies in a road accident (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: HNB का एक छात्र देर रात डेम कॉलोनी के पास बाइक चला रहा था, तभी उसकी बाइक एक अज्ञात गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

HNB student dies in a road accident

जानकारी के अनुसार गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र अंकित देर रात डेम कॉलोनी की तरफ अपनी बाइक चला रहा था, तभी उसकी बाइक एक अन्य अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई। अंकित को आग से गंभीर जलन और चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

M.P.Ed का छात्र था अंकित

श्रीनगर के कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पहली नजर में यह एक सड़क दुर्घटना लगती है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय और मृतक के परिवार में भारी दुख का माहौल है। अंकित काशीपुर का निवासी था और गढ़वाल विश्वविद्यालय में एमपीएड का छात्र था। इस घटना ने विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ा दी है।