उत्तराखंड रामनगरIllegal mosque built on the highway demolished

उत्तराखंड: हाईवे पर बना दी गई अवैध मजार, विभाग ने कई बार भेजे नोटिस.. अब चला बुलडोजर

कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर पिरूम दारा के हिम्मतपुर ब्लॉक में स्थित अवैध मजार को मंगलवार, 14 जनवरी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

Illegal mosque built on highway: Illegal mosque built on the highway demolished
Image: Illegal mosque built on the highway demolished (Source: Social Media)

रामनगर: नेशनल हाईवे विभाग ने कई बार मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन अवैध रूप से बनी यह मजार अपनी जगह पर बनी रही। अंततः उच्चाधिकारियों के आदेश पर और क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विरोध या असंतोष को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ प्रशासन ने इस मजार को तोड़ने की कार्रवाई की।

Illegal mosque built on the highway demolished

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर एक बार फिर बुल्डोजर एक्शन हुआ है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर पिरूम दारा के हिम्मतपुर ब्लॉक में स्थित अवैध मजार को मंगलवार, 14 जनवरी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कदम तब उठाया गया जब संबंधित विभाग द्वारा पहले जारी किए गए नोटिस का पालन नहीं किया गया और मजार को हटाया नहीं गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उत्तराखंड में किसी भी धर्म के नाम पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य भर में अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे यह संदेश जा रहा है कि राज्य सरकार सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

भेजे कई नोटिस, नहीं रेंगी कान पर जूं

रामनगर के एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि मजार को हटाने के लिए विभाग काफी समय से नोटिस भेज रहा था, लेकिन मजार को हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद, राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इस अवैध धार्मिक संरचना को ध्वस्त किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले रामनगर के गर्जिया मार्ग पर रिंगोडा गांव में भी अवैध मजार को तोड़ा गया था।