उत्तराखंड हरिद्वारgot married to escape jail leaves girl for dowry

उत्तराखंड: पहले दुष्कर्म किया, फिर सजा से बचने के लिए की शादी.. अब दहेज़ मांगकर घर से निकाला

पीड़िता के साथ पहले दुष्कर्म किया, बाद में जेल जाने के डर से आरोपी ने उसके साथ समझौता कर के निकाह किया. बाद में ससुराल वाले और पति दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे और अब आधी रात को घर से निकल दिया.

Woman raped and tortured: got married to escape jail leaves girl for dowry
Image: got married to escape jail leaves girl for dowry (Source: Social Media)

हरिद्वार: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म, प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

got married to escape jail, leaves girl for dowry

पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि शादी से पहले उसके पति ने उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. जब अपहरण और बलात्कार का मामला न्यायालय में पहुंचा, तो आरोपी जेल जाने के डर से समझौता करने की कोशिश करने लगा। उसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ समझौता कर वर्ष 2022 में दोनों ने कोर्ट में निकाह कर लिया. जिसके बाद आरोपी के कहने पर पीड़िता ने केस वापस ले लिया. लेकिन निकाह के बाद आरोपी पति और उसके अन्य ससुराल वालों ने उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध

पीड़िता ने आरोप अपने पति पर आरोप लगाया है कि आरोपी पति ने उसे दहेज़ के लिए पहले मारा-पीटा और बाद में उसको घर से निकाल दिया है. पीड़िता ने बताया कि कोर्ट में विवाह होने के कारण वो अपने मायके भी नहीं जा पाई, और लगातार अपने ससुराल वालों के प्रताड़ना सहती रही. पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे अगरबत्ती से जलाता था, इसके अलावा वो उसके साथ कई बार जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. पीड़िता ने बताया कि दो जनवरी की रात को उसके पति ने पहले उसको बुरी तरह पीटा, और रात में ही उसको उसको घर से निकाल दिया. अब वो पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है.

पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पीड़िता के आरोपी पति सहित सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया है. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.