उत्तराखंड पिथौरागढ़Prateek Samant becomes Assistant Commandant in SSB

पिथौरागढ़: SSB में सहायक कमांडेंट बने प्रतीक सामंत, पहली छुट्टी घर आये तो हुआ जोरदार स्वागत

प्रतीक सामंत ने यूपीएससी परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की और सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट की रैंक पर प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुए। प्रतीक की पासिंग सेरेमनी 17 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल अकादमी भोपाल में हुई।

AC Prakeek Samant: Prateek Samant becomes Assistant Commandant in SSB
Image: Prateek Samant becomes Assistant Commandant in SSB (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पूर्णागिरी कालोनी अमाऊं निवासी प्रतीक सामंत ने सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतीक के छुट्टी पर घर आने पर कॉलोनी के लोगों ने उनका स्वागत किया।

Prateek Samant becomes Assistant Commandant in SSB

प्रतीक सामंत ने यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की और सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट की रैंक पर प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुए। प्रतीक की पासिंग सेरेमनी 17 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल अकादमी भोपाल(मध्यप्रदेश) में हुई। प्रतीक को पासिंग आउट के बाद पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश में मिली है। पासिंग आउट में माता-पिता व परिजन सम्मिलित हुए थे।

केंद्रीय विद्यालय बनबसा में हुई पढ़ाई

इस सफलता का श्रेय प्रतीक ने माता-पिता, नाना-नानी व गुरूजनों को दिया है। प्रतीक व परिवार को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। प्रतीक का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ के निवासी है। प्रतीक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय बनबसा में हुई है। स्नातक एलपीयू विश्वविद्यालय जालंधर से किया है। प्रतीक सामंत के पिता राजेंद्र सिंह वर्तमान में सीमा सड़क संगठन में कार्यरत हैं तथा माता बिमला सामंत गृहणी हैं। बहन प्रिया सामंत ने एमबीए किया है।

देश सेवा के जूनून ने बनाया सफल

प्रतीक कहते हैं कि उनके मन में शुरू से ही सेना में जाकर देश की सेवा का जूनुन था और अब अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और कर्मठता के साथ काम करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्ध हैं। प्रतीक से सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट बनने पर विधायक भुवन कापड़ी, पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, इंद्रा चंद, जगत चंद, किशन सिंह किन्ना, उमेश सिंह राठौर, भूपेंद्र भंडारी, विमला भंडारी आदि ने ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।