उत्तराखंड टिहरी गढ़वालVirat Kohli to play in the captaincy of Ayush Badoni of Devprayag

उत्तराखंड: देवप्रयाग के आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली

उत्तराखंड के लिए गौरव का पल, देवप्रयाग के आयुष बडोनी दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी करेंगे, विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेलेंगे ।

Virat Kohli: Virat Kohli to play in the captaincy of Ayush Badoni of Devprayag
Image: Virat Kohli to play in the captaincy of Ayush Badoni of Devprayag (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले आयुष बडोनी दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली की रणजी टीम में कई बड़े नाम खेलने जा रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का है।

Virat Kohli to play in the captaincy of Ayush Badoni of Devprayag

देवप्रयाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिलोड़ गांव निवासी विवेक बडोनी के पुत्र आयुष बडोनी ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। आयुष बडोनी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इससे पहले वह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से आयुष बडोनी खेल चुके है। जिसमे उन्होंने कई मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। आयुष बडोनी का परिवार अब दिल्ली में रहता है, लेकिन उनकी जड़ें देवप्रयाग के सिलोड़ गांव में हैं। आयुष बडोनी की क्रिकेट यात्रा ने उनके परिवार और गांव के लोगों को गौरवान्वित किया है। आयुष बडोनी की उपलब्धियों ने देवप्रयाग और आसपास के क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों में एक और नई ऊर्जा पैदा कर दी है।