देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा (समूह ‘ग) के 241 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रसारित किया गया है. आयोग ने अलग-अलग विभागों के रिक्त पदों की पूर्ती करने के लिए भर्ती का आयोजन किया है. इस भर्ती के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएँगे.
UKSSSC: Recruitment for 241 vacant posts of "Group C"
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा (समूह ‘ग’) के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ती करने हेतु भर्ती का आयोजन किया गया है। आयोग द्वारा विज्ञान/कृषि/जीव विज्ञान विषयों से संबंधित 241 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया शुरू की गई है. इन पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती प्रकिया के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
आवश्यक तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि :- 06 फरवरी, 2025
अन्तिम तिथि :- 28 फरवरी, 2025
लिखित परीक्षा तिथि :- 20 अप्रैल, 2025
इस विभाग में हैं इतने रिक्त पद
कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) - 07 पद,
प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियन्त्रण शाखा) - 03 पद,
डेरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक - 03 पद,
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में प्रयोगशाला सहायक - 06 पद,
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) - 19 रिक्त पद,
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (पाककला / कुकरी) - 01 पद,
मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 - 05 पद,
प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) - 06 पद,
प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) - 06 पद,
पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी - 120 पद,
प्रयोगशाला सहायक के 07 रिक्त पदों,
स्नातक सहायक के 02 रिक्त पदों,
कारागार विभाग में फार्मासिस्ट - 10 पद,
उत्तराखण्ड जल संस्थान में कैमिस्ट - 12 पद,
विधि विज्ञान प्रयोगशाला में फोटोग्राफर - 03 पद,
सिंचाई विभाग में प्रतिरूप सहायक - 25 पद,
वैज्ञानिक सहायक - 06 पद
आधिकारिक वेबसाइट
इन पदों पर अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा Offline अथवा Online mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 6 फरवरी से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का सही Phone/Mobile Number व E-Mail भरें। अभ्यर्थियों को भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं आयोग की वेबसाइट, E-Mail या S.M.S. से प्राप्त होंगी।