चमोली: उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों बैडमिंटन टीम में फाइनल में पहुंच चुकी हैं। नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के दो मेडल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पक्के कर दिए हैं। उत्तराखंड के नंदा नगर निवासी जिला चमोली के राजकीय इंटर कॉलेज काण्डई की व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी का भी बड़ा सहयोग है।
Babita Joshi badminton technical officer in National Games
दरअसल चमोली जिले के विकासखंड नंदा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज काण्डई में तैनात व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी, 38वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन के राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य कर रही हैं। उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन के राष्ट्रीय तकनीकी पैनल में बबीता जोशी का चयन हुआ है। नंदा नगर चमोली की वह पहली अध्यापिका है जिनका चयन इस बड़ी स्पर्धा के तकनीकी पैनल में हुआ है। बबीता जोशी की प्रतियोगिताएं 29 जनवरी से 4 फरवरी तक परेड ग्राउंड बैडमिंटन हॉल देहरादून में आयोजित है। चमोली जिले के विकासखंड नंदा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज काण्डई में खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़ें: