उत्तराखंड पिथौरागढ़Two girls were brutally murdered in the forest

उत्तराखंड: दो युवतियों की जंगल में दर्दनाक हत्या, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर हैवान बने दो युवक

जब सरस्वती और इसरा देर शाम तक जंगल से घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गांव के लोग उनकी खोज करते हुए जंगल पहुंचे. जहाँ ग्रामीणों को दोनों युवतियों के खून से लथपथ शव मिले.

murder of two girls: Two girls were brutally murdered in the forest
Image: Two girls were brutally murdered in the forest (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो सहेलियों की जंगल में पत्थरों से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Two girls were brutally murdered in the forest

दरअसल पिथौरागढ़ जनपद के नेपाल बॉर्डर से लगे अछाम के ढकारी गांव पालिका 8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का के साथ ढकारी गांव पालिका 3 निवासी दीपेश एवं राजेश बुढ़ा का फोन से संपर्क हुआ था। हादसे के दिन दोनों सहेलियां जंगल में बकरियां चराने गईं थी. वहीं दूसरे गांव से राजेश और दीपेश नाम के दोनों लड़के फोन पर संपर्क होने के बाद पहली बार उनसे मिलने पहुंचे।

दीपेश ने सरस्वती पर पत्थर से किया हमला

जंगल में राजेश ने इशरा को उसके साथ रिलेशन शिप में आने का प्रस्ताव दिया तो उसने स्वीकार कर लिया. लेकिन दूसरे लड़के दीपेश ने जब सरस्वती खड़का को रिलेशन में आने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर गुस्सा होकर दीपेश ने सरस्वती पर पत्थर से हमला किया, जिसमें उसकी जान चली गई। ये सब कुछ उसकी सहेली इशरा की आंखों के सामने हुआ, उसने गांव वालों को इसकी जानकारी देने की बात कही तो दीपेश ने पत्थर से वार कर इशरा की भी हत्या कर दी। दोनों सहेलियों की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

जब सरस्वती और इसरा देर शाम तक जंगल से घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गांव के लोग उनकी खोज करते हुए जंगल पहुंचे. जहाँ ग्रामीणों को दोनों युवतियों के खून से लथपथ शव मिले. अपनी बेटियों के शवों को देख परिजन स्तब्ध रह गए। उसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को हिरासत में लिया. पुलिस टीम ने तुरंत ही मामले की सिनाख्त शुरू की. काफी खोजबीन के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह में मान लिया।