रुड़की: आईआईटी में बीटेक द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। छात्रा का शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला।
IIT Roorkee Student found dead
जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के इटारसी जिले की मूल निवासी थी। छात्रा का नाम अंशु मलेया और उम्र 19 थी. अंशु यहीं कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रहकर IIT रुड़की में बीटेक सेकंड इयर की पढ़ाई कर रही थी. बीते मंगलवार की शाम को अंशु मलेया कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के अपने कमरे में मौजूद थी। शाम करीब छह बजे उनकी एक सहपाठी छात्रा अंशु से मिलने पहुंची। उसने अंशु के कमरे के बाहर से अंशु को कई बार आवाज लेकिन दरवाजा नहीं और ना ही कोई जवाब दिया. छात्रा ने काफी देर आवाज लगाने के बाद जब खिड़की से अंदर कमरे में झांका तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
शव देखकर चिल्लाने लगी छात्रा
छात्रा ने खिड़की से कमरे के अंदर देखा कि अंशु पंखे पर लगे फंदे से लटकी हुई थी। अंशु को पंखे से लटका देख छात्रा जोर से चीखने लगी, उसकी चीखने की आवाज सुनकर आसपास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में हॉस्टल कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने अंशु के मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान को कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे से साक्ष्य जुटाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फिलहाल छात्रा के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।