उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालCM Yogi Adityanath with Little Yogi in Uttarakhand

CM Yogi in Uttarakhand: पहाड़ों को निहारा, 'नन्हे योगी' को गोद में उठाकर की मस्ती, तस्वीरों में देखिए

CM Yogi Adityanath उत्तराखंड पहुंच गए हैं। पैतृक गांव पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अपने गांव में 8 महीने के 'छोटे योगी' से मिले, गोद में उठाया.. देखिये तस्वीरें

CM Yogi with Little Yogi: CM Yogi Adityanath with Little Yogi in Uttarakhand
Image: CM Yogi Adityanath with Little Yogi in Uttarakhand (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी व अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होने उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनका यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम है। पौड़ी गढ़वाल में अपने पैतृक गांव में योगी अपनी भतीजी के विवाह में सम्मिलित होने पहुंचे हैं।

CM Yogi Adityanath with Little Yogi in Uttarakhand

गढ़वाल पहुंचने के बाद योगी ने सबसे पहले मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी इसके बाद यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे, ब्रम्हलीन हुए राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री योगी ने इसके बाद दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया और श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट ऊँचा तिरंगा फहराया।

  • नन्हे योगी संग खेलते दिखे UP के CM

    CM Yogi with Little Yogi
    1/ 4

    मुख्यमंत्री योगी अपने गांव जब पहुंचे तो एक छोटे बच्चों ने उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बच्चा नन्हे योगी के रूप में दिख रहा था। योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद बच्चे को अपनी गोद में उठाया और काफी देर वह नन्हे योगी के साथ प्यार से खेलते हुए नजर आए।

  • देवी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

    CM Yogi in Garhwal
    2/ 4

    गढ़वाल पहुंचने के बाद योगी ने सबसे पहले मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी इसके बाद यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे, ब्रम्हलीन हुए राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

  • पहाड़ों को निहारते रहे CM योगी

    CM Yogi in the hills of Gahrwal
    3/ 4

    CM योगी आदित्यनाथ जब सुबह गढ़वाल पहुंचे तो कुछ देर पहाड़ों को निहारते रहे, पौड़ी गढ़वाल में अपने पैतृक गांव में योगी अपनी भतीजी के विवाह में सम्मिलित होने पहुंचे हैं।

  • सोशल मीडिया पर वायरल नन्हे योगी

    CM Yogi with Little Yogi
    4/ 4

    नन्हे योगी के रूप में दिख रहे बच्चे को योगी आदित्यनाथ ने अपनी गोद में उठाया और काफी देर वह नन्हे योगी के साथ प्यार से खेलते हुए नजर आए। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं..