देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों में बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण पदक हासिल किए. जिनमें से एक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पूजा यादव ने जीता बाकी टीम स्वर्ण पदक बॉक्सिंग प्रतियोगियों ने जीते. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल हासिल किए।
National Games: Uttarakhand won 3 gold in boxing competition
उत्तराखंड ने एक दिन में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीत कर पदक तालिका में लंबी छलांग लगाई। उत्तराखंड एक ही दिन में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों की टीम को पछाड कर टॉप-10 में पहुंच गया। शुक्रवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 51 किलो भार वर्ग में पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की, 92 किलो भार वर्ग में खटीमा के कपिल पोखरिया और 92 किलो से अधिक भार वर्ग में देहरादून के नरेन्द्र ने अपने दमदार पंच से स्वर्ण पदक जीता। पिथौरागढ़ की काजल और देहरादून के हिमांशु सोलांकी ने राज्य को रजत पदक दिलाए।
इतनी हुई उत्तराखंड के पदकों की संख्या
नेशनल गेम्स में शुक्रवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल में 92 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया ने मध्य प्रदेश के पारस को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक राज्य के नाम किया। पुरुषों की 92 किलो भार वर्ग सुपरहिट कैटेगरी में उत्तराखंड के बॉक्सर नरेंद्र सिंह ने राजस्थान के बॉक्सर को अमेंडमेंट आधार पर हराकर गोल्ड मैडल जीता. उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपने शानदार प्रदर्शन ने राज्य को टॉप 10 में पहुँचाया. उत्तराखंड को अब तक 8 गोल्ड मैडल, 21 रजत और 21 कांस्य पदक मिल चुके हैं.