देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है, तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. राज्य के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर सुबह- शाम हल्की बारिश हो रही है. लेकिन कुछ मैदानी जिलों में घना कोहरा परेशनियाँ बड़ा रहा है तो और कुछ जिलों में तेज धूप खिलने से गर्मियों के दिनों का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
Uttarakhand Weather Update 9 February 2025
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है, बारिश और बर्फबारी तो ना के बराबर हो रही है। प्रदेशभर में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक दोपहर के समय चटख धूप खिल रही है. तेज धूप खिलने से तापमान लगातार सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. वहीं प्रदेश में कुछ मैदानी जिलों में कोहरा छाने के कारण परिशानियां हो रही हैं. लेकिन मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ जनपदों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके आगामी कुछ दिनों में राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन दिनों तेज धूप खिलने के कारण देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में गर्मियों का अहसास होने लगा है, हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय में ठंडी हवा चलने से ठंड पड़ रही है।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया है कि आज, 9 फरवरी को राज्य के 5 पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। इनके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 11 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं देहरादून में आज ज्यादातर आसमान साफ रहेगा, हालांकि सुबह के समय हल्का कुहासा देखने को मिल सकता है। देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
तापमान की स्थिति
शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी में अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पंतनगर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।