उत्तराखंड हल्द्वानीNational Games 6th Place with 14 Golds for Uttarakhand

नेशनल गेम्स 2025: 14 स्वर्ण पदकों के साथ 6वें स्थान पर पहुंचा उत्तराखंड, देखिये टॉप टेन लिस्ट

खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य के खिलाड़ियों को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शनिवार के दिन राज्य के खिलाड़ियों ने देवभूमि पर सोने की बारिश कर दी है।

38th National Games: National Games 6th Place with 14 Golds for Uttarakhand
Image: National Games 6th Place with 14 Golds for Uttarakhand (Source: Social Media)

हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेलों में इस साल उत्तराखंड ने इतिहास रच दिया है, राज्य पदक तालिका में उत्तराखंड छठवें स्थान पर पहुंच गया है। राज्य के खिलाडी 38वें राष्ट्रिय खेल में अब तक कुल 62 पदक जीत चुके हैं.

National Games: 6th Place with 14 Golds for Uttarakhand

उत्तराखंड के खिलाड़ी इस साल के राष्ट्रिय खेलों में शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं. राज्य के खिलाड़ियों ने इस साल के नेशनल गेम्स में इतिहास रच दिया है. राष्ट्रीय खेल 2025 में उत्तराखंड ने अब तक 14 स्वर्ण, 22 सिल्वर और 26 कांस्य पदक राज्य के नाम कर दिए हैं. उत्तराखंड 62 पदकों के साथ राज्य पदक तालिका में छठवें स्थान पर पहुंच गया है। उत्तराखंड एक ही दिन में 11वें स्थान से 6वें स्थान पर पहुंच गया है.

मॉडर्न पेंटाथलॉन में मिले 5 स्वर्ण पदक

शुक्रवार को उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में 11वें स्थान पर था और शनिवार को राज्य ने छठे स्थान पर छलांग लगा दी। उत्तराखंड को मॉडर्न पेंटाथलॉन में 5 स्वर्ण पदक मिले हैं। उसके बाद बॉक्सिंग में राज्य के मुक्केबाजों को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक मिले हैं। योगासन में राज्य को दो स्वर्ण पदक मिल चुके हैं. बाकि वुशु, ताइक्वांडो, केनोइंग एवं कयाकिंग और लॉन बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।

देवभूमि पर सोने की बारिश

खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य के खिलाड़ियों को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शनिवार के दिन राज्य के खिलाड़ियों ने देवभूमि पर सोने की बारिश कर दी है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारे खिलाड़ियों ने वो कारनामा कर दिखाया हर जो हर किसी की कल्पना से परे था। शनिवार को दिनभर में खिलाड़ियों ने एक, दो नहीं पूरे पांच गोल्ड मैडल जीते हैं।

  • उत्तराखंड को मिले 14 स्वर्ण

    6th Place with 14 Golds for Uttarakhand
    1/ 1

    हल्द्वानी में आयोजित मॉडर्न पेंटा पेंटाथलन प्रतियोगिता में महिला वर्ग के व्यक्तिगत लेजर रन इवेंट में गरुड़ की निवासी उत्तराखंड पुलिस की जवान ममता खाती की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने राज्य के नाम किया। ममता खाती, मंजू गोस्वामी और मोनिका ने झारखंड और गोवा की टीमों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत लेजर रन इवेंट में कुंडेश्वर के सक्षम प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड पुलिस के जवान लाल सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम इवेंट में सक्षम प्रताप सिंह, लाल सिंह और नीरज नेगी की टीम ने भी स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।