उत्तराखंड हल्द्वानीVivek Pandey became the topper of Uttarakhand in JEE Mains exam

JEE Mains Results: उत्तराखंड के विवेक पांडे ने देशभर में पाई 25वीं रैंक, प्रदेश स्तर पर किया टॉप

जेईई मेन परिक्षा में विवेक को गणित और भौतिकी में 100-100 अंक मिले हैं। विवेक ने तैयारी करने के लिए संकल्प ट्यूटोरियल से JEE Main की कोचिंग की. उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान मोबाइल फोन से नियमित दूरी बनाई...

JEE Main Result 2025: Vivek Pandey became the topper of Uttarakhand in JEE Mains exam
Image: Vivek Pandey became the topper of Uttarakhand in JEE Mains exam (Source: Social Media)

हल्द्वानी: आज बुधवार को JEE Main Result 2025 का रिजल्ट घोषित किया गया है. इस परीक्षा में हल्द्वानी के विवेक पांडे ने राज्य स्तर पर टॉप किया है और देशभर में 25वीं रैंक हासिल की है. विवेक ने अपनी इस उपलब्धी से अपने परिजनों के साथ जनपद का भी मान बढ़ाया है।

Vivek Pandey became the topper of Uttarakhand in JEE Mains exam

विवेक पांडे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) जनवरी सत्र 2025 में 99.993 पर्सेंटाइल प्राप्त किए. विवेक ने पूरे देश में 25वीं रैंक हासिल की और उत्तराखंड स्तर पर टॉप किया है। जेईई मेन परिक्षा में विवेक को गणित और भौतिकी में 100-100 अंक मिले हैं। विवेक ने तैयारी करने के लिए संकल्प ट्यूटोरियल से JEE Main की कोचिंग की. उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाकर नियमित अध्ययन किया है।

कॉर्बेट स्कूल में 12वीं के छात्र

विवेक पांडे हल्द्वानी शहर के छोटी मुखानी निवासी हैं और वर्तमान में जिम कॉर्बेट स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं. विवेक के पिता प्रेम प्रकाश पांडे सेंचुरी मिल में प्रबंधक है और उनकी मां बीना पांडे एक कार शोरूम में काम करती है। विवेक की इस उपलब्धि से उनके पूरे परिवार और विद्यालय में खुशी की लहर छाई है. विवेक की इस उपलब्धि से उनके परिजन और शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।