उत्तराखंड देहरादूनDriver died as two trucks catch fire after collision

देहरादून: सरेआम सड़क पर भिड़ गए दो ट्रक, भयानक आग में जिंदा जल गया चालाक.. दर्दनाक मौत

देहरादून से दुखद खबर है.. गुरुवार को शिमला बायपास रोड पर भयानक हादसा हो गया। हादसे में दो ट्रक बीच सड़क पर भीड़ गए और दोनों में भिड़ंत के बाद आग लग गई। एक ट्रक चालाक की दर्दनाक मौत हो गयी है...

collision of two trucks: Driver died as two trucks catch fire after collision
Image: Driver died as two trucks catch fire after collision (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में बीच रोड पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की जलने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है। हादसा देहरादून में गुरुवार को शिमला बायपास रोड पर हुआ। सरेआम दो ट्रकों में हुई इस जोरदार टक्कर में भयानक आग लग गई, जिसकी चपेट में दोनों वाहन आ गए। एक वाहन चालक की ट्रक के अंदर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

Driver died as two trucks catch fire after collision

सड़क पर दो वाहनों में भयानक आग लगने की दुर्घटना की सूचना पर पुलिस चौकी कुल्हाल से मौके पर फोर्स पहुंची। फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। दुर्घटना के मौके पर पहुंची फोर्स ने वाहनों को चैक किया तो पाया कि एक वाहन चालक की वाहन में ही जल कर मौत हो गई है। इसके बाद शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया। मृतक चालक की शिनाख्त नाम पवन कुमार (40) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम कुंडीयो तहसील पोटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। दूसरा वाहन डंपर का चालक मौके से फरार हो गया है। वाहन चालक के संबंध में जानकारी की जा रही है।