उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की शीतकालीन चारधाम यात्रा को प्रोत्साहित करने और यात्रा का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए कुछ दिनों में उत्तरकाशी की गंगा घाटी पहुंचने वाले हैं। उत्तराखंड में 27 फरवरी को मुखबा, हर्षिल और गंगा घाटी के प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी स्वयं तैयारी को रखने के लिए मुखबा जाने वाली हैं।
PM Modi in Ganga Valley for winter tourism on 27 Feb 2025
हर्षिल और गंगा के मायके मुखवा में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की सभी विभागों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में तय समय के अंदर व्यवस्थाएं सुचारु करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए गंगा घाटी भ्रमण का कार्यक्रम बनाया है। जिसके अंतर्गत, प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी की गंगा घाटी में होंगे।
लगेगी स्थानीय सांस्कृतिक प्रदर्शनी
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही स्थानीय उत्पादों, परंपराओं, पहनावे, फलों आदि को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाने के संबंध में मुखवा में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी प्रधानमंत्री के गंगा के मायके कहे जाने वाले मुखबा में दर्शन-पूजन आदि के साथ ही जनसभा के कार्यक्रम की उचित व्यवस्था करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। इसके साथ ही स्वयं मुख्य सचिव उत्तरकाशी दौरे पर तैयारी को परखने के लिए जाएंगी। 27 फ़रवरी को हर्षिल-मुखबा से प्रधानमंत्री मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देंगे।