उधमसिंह नगर: पत्नी पर संपत्ति हड़पने के शक में पति ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की रात्रि मोहल्ला कटोराताल स्थित किराए के मकान में रहने भगवानदास ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी को सुनीता देवी को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मृतका के पुत्र सन्नी की तहरीर पर भगवानदास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर महज दो घंटे में कलश मंडप रोड से गिरफ्तार कर लिया।
husband killed wife, had eyes on the property
गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर हत्यारोपी भगवानदास ने बताया कि वह जल संस्थान से फिटर के पद से रिटायर्ड हुआ है। उसकी सुनीता देवी से संपर्क हुआ, जो कि बिचौलिये का काम करती थी और शादियां करवाती थी। उसके बेटे राहुल का रिश्ता भी सुनीता देवी ने करवाया था।
अश्लील विडियो बनाकर की थी शादी
सुनीता देवी ने अपने व उसके साथ के आपसी संबंध की चोरी-छिपे वीडियो बनवा ली थी और उसके आधार पर उस पर दबाव बनाकर उससे शादी कर ली। भगवानदास ने बताया कि सुनीता उसकी संपत्ति पर नजर रखती थी तथा संपत्ति को बेचने का दबाव डालती थी।
चौथी शादी करने वाली थी सुनीता
सुनीता उसकी मर्दानगी पर भी ताने देती थी और रेलवे के टीटी से चौथी शादी करने की बात कहती थी। पूर्व में वह 2 शादियां कर चुकी थी। भगवानदास ने बताया कि उसने सुनीता देवी के नाम पर मकान खरीदने के लिए प्रोपर्टी डीलर को 1.5 लाख रुपए दिए हैं, जिसकी रजिस्ट्री होने के बाद वह उसे मरवा देती। यदि मैं उसे ना मारता तो वह उसे मार देती। उसने सब्जी काटने वाले चाकू से सुनीता का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।