उत्तराखंड लालकुआंNeha Aggrwal of Lalkuan becomes Chartered Accountant

उत्तराखंड की बेटी नेहा बनी CA, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दिल्ली में किया सम्मानित

उत्तराखंड के लालकुआं की बेटी नेहा अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण की है। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडिया के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में नेहा अग्रवाल को CA की डिग्री प्रदान की गयी।

Neha Aggrwal of Lalkuan: Neha Aggrwal of Lalkuan becomes Chartered Accountant
Image: Neha Aggrwal of Lalkuan becomes Chartered Accountant (Source: Social Media)

लालकुआं: कहते हैं जिनके सपनों में जान होती है उनके पंखों में बड़ी उड़ान होती है। उत्तराखंड के लालकुआं की बेटी नेहा अग्रवाल ने कड़ी मेहनत और लगन से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने सपनों की ऊंची उड़ान भर ली है। नेहा को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडिया के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में CA की डिग्री मिली है।

Neha Aggrwal of Lalkuan becomes Chartered Accountant

नेहा ने महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी से अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की है। उसके बाद कुमाऊं यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई पूरी और बीकॉम करने के बाद दिल्ली से सीए की कोचिंग की। नेहा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से CA की परीक्षा उत्कृष्ट अंको के साथ उत्तीर्ण की है। नेहा अग्रवाल के पिता दिनेश अग्रवाल लालकुआं नगर के प्रमुख व्यवसायी हैं। नेहा अग्रवाल की बड़ी बहन मनीषा अग्रवाल इसरो में वैज्ञानिक हैं, और उनके बड़े भाई विकास अग्रवाल सीए के फाइनल वर्ष में अध्यनरत है। नेहा ने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों के साथ ही पूरे क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है।

सांसद-विधायक-मंत्री... सबने दी शुभकामनाएं

नेहा को आम लोगों सहित कई क्षेत्रीय नेताओं ने भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। जिनमें क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, लाल चंद्र सिंह, कैलाश चंद्र पंत,भुवन पांडे, दीवान सिंह बिष्ट और धन सिंह बिष्ट समेत तमाम लोग शामिल हैं।