देहरादून: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार, हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी. ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा की।
Home minister Amit Shah witnessed National Games 2025 conclude
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में सर्वप्रथम उत्तराखण्ड के चारों धामों के देवी देवताओं को प्रणाम किया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज एवं 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। उन्होंने सभी उत्तराखंड के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तराखंड की तारीफ हो रही है। पूरा देश उत्तराखंड द्वारा की गई शानदार व्यवस्थाओं के गुणगान कर रहा है। भौगोलिक कठिनाइयों के बावजूद उत्तराखंड ने इस कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया है।