उत्तराखंड रामनगरElephant created havoc in children party

उत्तराखंड: बच्चे की पार्टी में बिन बुलाए मेहमान बने गजराज, जमकर मचाया उत्पात.. मचा हड़कंप

हाथी ने दीवार पर लगे गुब्बारों को कुछ देर निहारा और अचानक रौद्र रूप धारण करते हुए दीवार को टक्कर मारकर तोड़ डाला। महमानों के हाथों मे प्लेटें थी वे प्लेटें लेकर भाग खड़े हुए।

Elephant created havoc: Elephant created havoc in children party
Image: Elephant created havoc in children party (Source: Social Media)

रामनगर: पुराना कालागढ़ में दुर्गा पूजा भवन के पीछे दीपू पुत्र गुरमीत सिंह के यहां बच्चे की छठी की पार्टी चल रही थी। पार्टी में बड़ी संख्या में मेहमानों ने शिरकत की। मेहमान पार्टी का मजा ले रही रहे थे कि वहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से बिन बुलाए गजराज आ धमके और जमकर तोड़फोड़ कर डाली।

Elephant created havoc in children party

हाथी ने दीवार पर लगे गुब्बारों को कुछ देर निहारा और अचानक रौद्र रूप धारण करते हुए दीवार को टक्कर मारकर तोड़ डाला। भयभीत मेहमान इधर उधर भागने लगे। जिन महमानों के हाथों मे प्लेटें थी वे प्लेटें लेकर भाग खड़े हुए। जैसे तैसे लोगों ने साहस जुटाकर शोर मचाया तो घबराकर हाथी हनुमान मंदिर की ओर के रास्ते पर गया।

अक्सर मचाता रहता है उत्पात

हालांकि हाथी कई घंटों तक पार्टी स्थल के इर्दगिर्द ही घूमता रहा। इसके बाद हाथी खेतों की ओर चला गया। तब जाकर शिशु की पार्टी मना रहे लोगों ने राहत की सांस ली। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास अक्सर हाथियों का झुंड उत्पात मचाता रहता है, लेकिन वन महकमा इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है।