उत्तराखंड देहरादून3 houses burnt to ashes due to fierce fire

Uttarakhand News: जंगल की आग से 3 मकान जलकर राख, त्यूनी में आगजनी से लाखों का नुकसान

जंगल से फैली भीषण आग की चपेट में आने से रडू गांव के खेडा रूपाहा के तीन आवासीय मकान जलकर खाक हो गए। भीषण आग की चपेट में आने से तीनों आवासीय मकानों से लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया।

3 houses burnt: 3 houses burnt to ashes due to fierce fire
Image: 3 houses burnt to ashes due to fierce fire (Source: Social Media)

देहरादून: विकास नगर क्षेत्र के अंतर्गत भीषण आग लगने से तीन आवासीय मकान जलकर राख हो गए। आग पहले जंगल में लगी थी जो जंगल से फैलकर मकानों तक आ गई.

3 houses burnt to ashes due to fierce fire

दरअसल विकासनगर के तहसील त्यूनी के रडू गांव के खेडा रूपाहा के जंगलों में भीषण आग लगी थी. जंगल की आग इतनी फ़ैल गई कि गांव के घरों तक पहुँच गई. जंगल से फैली इस भीषण आग की चपेट में आने से रडू गांव के खेडा रूपाहा के तीन आवासीय मकान जन्लकर खाक हो गए। भीषण आग की चपेट में आने से तीनों आवासीय मकानों से लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया।

नहीं पा सके आग पर काबू

पीड़ित उदय सिंह, सुरेद्र व जसरी देवी का कहना है कि जिस वक्त उनके घर में आग लगी, उस समय वे किसी कार्य से बाहर गए थे। आग लगने की सूचना मिलने पर वे जल्द से जल्द घर पहुंचे. लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था. उसके बाद भी उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। तहसीलदार सुशील कोठियाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्रीय पटवारी से रिपोर्ट मांगी गई है।