पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस ने युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को इस मामले का खुलासा कर दिया।
Accused arrested for making girl's photo viral
बेरीनाग की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश के महू, इंदौर निवासी भावेश चौहान उसकी आपत्तिजनक फोटो उसके परिजनों और रिश्तेदारों को भेज रहा है, जिससे वह मानसिक तनाव में है। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर थाना प्रभारी महेश चंद्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को सर्विलांस की मदद से महू से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।