देहरादून: देहरादून, 18 फरवरी- आरजी हॉस्पिटल्स द्वारा देहरादून की सबसे बड़ी हेल्थ रन 23 फरवरी को होने वाली है। यह आरजी मैराथन का सातवाँ संस्करण है। अब तक इस निःशुल्क पहल में 25,000 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजको ने बताया कि इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध मैराथन धावक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी मिलिंद सोमण भी भाग लेंगे।
Milind Soman in Dehradun Biggest Health Run
देहरादून की इस मैराथन में मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमण प्रतिभागियों को फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। आरजी मैराथन में दो श्रेणियां 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर में होंगी। प्रतिभागिता को प्रोत्साहित करने और सर्वश्रेष्ठ धावकों को सम्मानित करने के लिए, महिला और पुरुष श्रेणी के विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
मिलिंद सोमण मुख्य आकर्षण
अभिनेता मिलिंद सोमण युवाओं में खासे प्रसिद्ध हैं। फिटनेस के लिए मिलिंद भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मैराथन दौड़ते रहते हैं। देहरादून में होने वाली आईजी अस्पताल की इस हेल्थ रण में मिलिंद सोमण प्रतिभा कर युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश देने वाले हैं। मिलिंद कहते हैं कि इस मैराथन से कोई भी जुड़ सकता है.. आपका भी स्वागत है।
स्वस्थ जीवन जीने के लिए हेल्थ रन
आरजी हॉस्पिटल्स के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजी डॉ. मनोज गुप्ता ने कहा कि "नियमित शारीरिक गतिविधि, विशेष रूप से दौड़ना, समग्र स्वास्थ्य और रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक है। अमित विग, हेड -स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स, आरजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स कहा कि आरजी मैराथन हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य प्रयासों का विस्तार है। इसे निःशुल्क और सभी के लिए सुलभ बनाकर, हम लोगों को फिटनेस को प्राथमिकता देने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।"