उत्तराखंड देहरादून52 illegal madrasas were sealed in 15 days

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी का कड़ा एक्शन, 15 दिनों में 52 अवैध मदरसे हुए सील

मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून के विकासनगर में 12 और खटीमा में 9 अवैध मदरसों को सील किया गया। इससे पहले विभिन्न जिलों में 31 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई..

52 illegal madrasas: 52 illegal madrasas were sealed in 15 days
Image: 52 illegal madrasas were sealed in 15 days (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चल रहे "अवैध" मदरसों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। केवल 15 दिनों के भीतर, अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 52 से अधिक "बिना पंजीकरण और अवैध रूप से चलाए जा रहे" मदरसों को सील कर दिया है।

52 illegal madrasas were sealed in 15 days

सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून के विकासनगर में 12 और खटीमा में 9 अवैध मदरसों को सील किया गया। इससे पहले विभिन्न जिलों में 31 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। राज्य प्रशासन ने खुफिया और सत्यापन अभियानों के दौरान यह पाया कि पश्चिमी दून और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में अनधिकृत मदरसों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, इन मदरसों का उपयोग न केवल अनियमित धार्मिक शिक्षा के लिए किया जा रहा था, बल्कि इससे जनसांख्यिकी संतुलन को भी प्रभावित किया जा रहा था। अधिकारियों का मानना है कि अवैध धार्मिक संस्थाओं के विस्तार के लिए जानबूझकर धार्मिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने एक स्पष्ट और कठोर संदेश देते हुए कहा, "किसी को भी उत्तराखंड की सांस्कृतिक और कानूनी संरचना में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कानून का उल्लंघन करने या अवैध गतिविधियों में संलग्न पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी"।