उत्तराखंड देहरादूनPublic holiday on 15 March in Uttarakhand

उत्तराखंड: 15 मार्च को पर्वतीय होली का सार्वजनिक अवकाश, शासन से जारी हुए आदेश.. पढ़िए

प्रदेश सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजानिक अवकाश घोषित करने का निर्णय पर्वतीय संस्कृति एवं परंपराओं के सम्मान में लिया है।

सार्वजनिक अवकाश: Public holiday on 15 March in Uttarakhand
Image: Public holiday on 15 March in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार शनिवार 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन 15 मार्च को राज्य सभी बैंक खुले रहेंगे। उत्तराखंड के राज्यपाल ने सार्वजानिक अवकाश के निर्णय को स्वीकृति दे दी है।

Public holiday on 15 March in Uttarakhand

शनिवार को उत्तराखंड में बैंकों, कोषाघरों, उप कोषाघरों, को छोड़कर राज्य के अधीन समस्त शासकीय कार्यालयों, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सभी विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। प्रदेश सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजानिक अवकाश घोषित करने का निर्णय पर्वतीय संस्कृति एवं परंपराओं के सम्मान में लिया है। सार्वजानिक अवकाश घोषित होने के कारण प्रदेशवासियों को पारंपरिक पर्वतीय होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्राप्त होगा।

  • उत्तराखंड शासन ने जारी किया आदेश

    Public holiday on 15 March in Uttarakhand
    1/ 1

    उत्तराखंड में पर्वतीय होली के अवसर पर शासन के आदेशानुसार राज्यपाल ने इस अवकाश को स्वीकृति प्रदान की है। उप सचिव अनूप कुमार मिश्रा कि ओर से जारी अधिसूचना के तहत राज्य में सार्वजनिक अवकाश का निर्णय लिया गया है।