चमोली: गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर चल रहा अनशन अब व्यापक रूप लेता जा रहा है। आज अनशन का छठा दिन था, जिसमें वरिष्ठ आंदोलनकारी भुवन कथैत लगातार डटे हुए हैं। वहीं, अनशन पर बैठीं कुसुम लता बौड़ाई और कार्तिक उपाध्याय का आज चौथा दिन था।
6th day of Hunger strike against Premchand Agarwal
इस आंदोलन को अब पूरे प्रदेश से समर्थन मिल रहा है। आज भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय शाह ने भी अपना पद छोड़कर आंदोलन का समर्थन किया। इसके साथ ही, आंदोलनकारियों और उनके समर्थकों ने 17 मार्च को गैरसैंण पहुंचने का आह्वान किया, जिसकी अपील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अध्यक्ष आशीष नेगी लगातार धरनास्थल पर हैं मौजूद
उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष नेगी अनशन के दूसरे दिन से ही लगातार धरनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए है। उनके साथ आयुष रावत भी पहले दिन से आंदोलन में डटे हुए हैं, ये दोनों भी दिन में एक समय ही भोजन ग्रहण कर रहे हैं।