उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालPauri MLA Rajkumar absurd statement Video

गढ़वाल: अंग्रेज चले गए नहीं तो पौड़ी का विकास जल्दी हो जाता, BJP विधायक का बयान.. Video देखिये

विकास की बात पर पौड़ी विधायक का उटपटांग बयान, जमकर हो गए ट्रोल.. आप वीडियो देखिए और स्वयं तय कीजिए कि ऐसे लोग किस काबिलियत से विधायक बने होंगे...

BJP MLA Rajkumar: Pauri MLA Rajkumar absurd statement Video
Image: Pauri MLA Rajkumar absurd statement Video (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: लंबे संघर्ष के बाद अस्तित्व में आए उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि यहां जनप्रतिनिधि विकास का खाका खींचने की बजाय ऊलजुलूल बयानों से ही अपना टाइम काट रहे हैं और जनता के पैसों पर पलकर अपना विकास कर रहे हैं।

Pauri MLA Rajkumar absurd statement Video

अभी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान का मामला थमा भी नहीं था कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़बोले महेंद्र भट्ट भी प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी कहकर लाइमलाइट ले गए। अब ताजा बयान पौड़ी विधायक का सामने आया है।

बयानबाजी छोड़िये, विकास की कब सोचेंगे विधायक जी!!

ये महाशय पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी हैं। इनका कहना है कि हमें आजादी जल्दी मिल गई। यदि आजादी देर से मिली होती तो अंग्रेज पौड़ी का चहुंमुखी विकास कर चुके होते। इन जनाब से पूछा जाना चाहिए कि आपको जनता ने विधायक चुना किसलिए है? जब विकास भी अंग्रेजों ने ही करना था तो आपको विधानसभा की जनता क्यों ढोए?
आप वीडियो देखिए और स्वयं तय कीजिए कि ऐसे लोग किस काबिलियत से विधायक बने होंगे...

सब्सक्राइब करें: