उत्तराखंड देहरादूनUKD leaders Ashish and Ashutosh Negi are in custody

उत्तराखंड: क्रांति दल के आशीष और आशुतोष नेगी 14 दिनों की हिरासत में, ये लगे आरोप

गिरफ्तार अभियुक्तो को पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय द्वारा दोनों को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला में भेजा गया।

UKD Leaders Arrested: UKD leaders Ashish and Ashutosh Negi are in custody
Image: UKD leaders Ashish and Ashutosh Negi are in custody (Source: Social Media)

देहरादून: यूकेडी के आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल!! पुलिस ने बताई ये वजह!! वहीं जेल जाने से पहले बोले दोनों– पहाड़ की लड़ाई रहेगी जारी !!

UKD leaders Ashish and Ashutosh Negi are in 14-day custody

देहरादून पुलिस ने एक प्रेस नोट में जानकारी दी है कि थाना राजपुर में 21 मार्च 2025 को प्रकाश जोशी, जो ग्राम कण्डाल, पो0 थत्यूड, जिला टिहरी गढ़वाल के निवासी हैं और वर्तमान में सालावाला, देहरादून में रहते हैं, ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2025 को उनके पिरामिड कैफे लॉज, राजपुर रोड, देहरादून में लगभग 40 से 50 लोग आए, जो खुद को UKD का कार्यकर्ता बता रहे थे। इन लोगों ने रेस्टोरेंट के अंदर नारेबाजी की और स्टाफ के साथ बदतमीजी की। उन्होंने जबरदस्ती 1 लाख 7 हजार रुपये सैलरी के नाम पर ले लिए और प्रतिष्ठान की छवि को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हुए अतिरिक्त पैसे की मांग की। इस दौरान, उन व्यक्तियों ने रेस्टोरेंट का ताला लगाने की कोशिश की और उनकी बात न मानने पर प्रकाश जोशी और उनके स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चौकी प्रभारी जाखन, उ0नि0 अर्जुन गुसांई ने मामले में जांच की। जांच के दौरान, अभियुक्तों ने 25 मार्च को शिकायतकर्ता को फोन करके फिर से धमकाया और उससे पैसे की मांग की। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने थाना राजपुर में एक बार फिर लिखित तहरीर दी। वादी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच के बाद, को मु0अ0सं0: 51/25 धारा: 196, 308(5), 333, 351(5), 352 भा0दं0सं0 के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियोग की विवेचना के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर, इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों, 1- आशीष नेगी उर्फ उक्रांत और 2- आशुतोष नेगी को कृष्णा विहार किद्दूवाला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को पुलिस द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- आशीष नेगी उर्फ उक्रांद पुत्र जयकृत सिंह नेगी निवासी ग्राम व पोस्ट कनोट तहसील एवं ब्लॉक कर्णप्रयाग, थाना कर्णप्रयाग, जनपद चमोली, उम्र 30 वर्ष, हाल पता दुल्हनिया नदी पुल के पास कृष्ण विहार, किद्दूवाला, थाना रायपुर
2- आशुतोष नेगी पुत्र स्व० ज्ञान सिंह नेगी निवासी विद्या सदन निकट सर्किट हाउस पौड़ी, थाना पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल, उम्र 51 वर्ष, हाल पता दुल्हनिया नदी पुल के पास कृष्ण विहार, किद्दूवाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून।