उत्तराखंड चमोलीVikas Aswal got 7th rank in CDS exam

Uttarakhand News: गढ़वाल के विकास असवाल ने की CDS परीक्षा उतीर्ण, ऑल इंडिया स्तर पर पाई 7वीं रैंक

विकास ने हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से BSC की पढ़ाई के साथ ही सेना की तैयारी भी की। अब उन्होंने CDS की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

7th rank in CDS: Vikas Aswal got 7th rank in CDS exam
Image: Vikas Aswal got 7th rank in CDS exam (Source: Social Media)

चमोली: गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र विकास असवाल ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, विकास ने ऑल इंडिया स्तर पर 7वाँ स्थान हासिल किया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

Vikas Aswal got 7th rank in CDS exam

विकास असवाल चमोली जिले के नागनाथ पोखरी के गनियाला गांव के मूल निवासी है और बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। विकास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूल में प्राप्त की और राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की। इसके बाद, विकास ने हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से BSC की डिग्री हासिल की, साथ ही उन्होंने सेना की तैयारी भी की। अब उन्होंने CDS की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

परिजनों और शिक्षकों को दिया श्रेय

विकास ने CDS परीक्षा में पूरे देश में 7वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। विकास असवाल के पिता महावीर असवाल और अन्य परिवार के सदस्य उसकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। विकास ने अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और सभी शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।