उत्तराखंड देहरादूनMovement to remove Lachhiwala toll begins

देहरादून: हटाया जाए लच्छीवाला टोल, तेज हुई मांग.. कांग्रेस-टैक्सी यूनियन ने शुरू किया आंदोलन

डोईवाला लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कांग्रेस और टैक्सी चालकों ने धरना दिया, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौके पर पहुंच कर इसे हटाने या आंदोलन के लिए तैयार रहने की घोषणा कर दी..

Lachhiwala toll: Movement to remove Lachhiwala toll begins
Image: Movement to remove Lachhiwala toll begins (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाए जाने का मुद्दा गरमा रहा है। लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाए जाने को लेकर उत्तराखंड रीजनल पार्टी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने टैक्सी यूनियन के साथ जुड़कर धरना शुरू किया है, यही नहीं इसे नहीं हटाये जाने पर आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

Harish Rawat joins movement to remove Lachhiwala toll

आंदोलन कर रहे लोग लच्छीवाला टोल प्लाजा को जल्दी से जल्दी हटाने की मांग कर रहे हैं। कई स्थानीय लोग भी आंदोलन से जुड़ गए हैं। दरअसल आए दिन होने वाले हादसों के बाद लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पिछले दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। इसका कारण ट्रक के ब्रेक ना लगा बताया गया था।

हटना ही चाहिए टोल: हरीश रावत

धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा बैरियर मानकों के विपरीत होने के कारण यहां दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। ढलान ज्यादा होने के कारण वाहनों के कई बार ब्रेक नहीं लगते और बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसके आलावा कई सारे लोग मात्र 5 किलोमीटर ही इस हाईवे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन टैक्स सभी से पूरा वसूला जाता है। हरदा ने कहा कि अगर लच्छीवाला टोल प्लाजा हटाया नहीं जाता तो आंदोलन को कांग्रेस पार्टी उग्र रूप देने के लिए मजबूर होगी।

कल से बढ़ जाएगा टोल

पाठकों को बता दें कि 1 अप्रैल, यानि कल से, लच्छीवाला टोल टैक्स पर लगभग पांच रुपये बढ़ोतरी हो जाएगी, जाहिर है दिल्ली-देहरादून-हरिद्वार का सफर भी महंगा हो जाएगा। लच्छीवाला टोल में इस बार 5 से 30 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।