देहरादून: यहां एक व्यक्ति ने अपने बच्चों और पत्नी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वे सो गए। आदमी ने फिर रात में अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की। जब रात में बेटी की आंख खुली, तो उसने अपनी मां को दर्द में चीखते हुए देखा। सुबह पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, और महिला की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
Husband harassed wife in Patel Nagar Dehradun
पीड़िता की बहन ने देहरादून पटेलनगर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने शिकायत में कहा कि 1 अप्रैल को उसकी 11 साल की भांजी ने उसे फोन किया था। भांजी ने मौसी को बताया कि बीती रात को उसके पापा कोल्ड ड्रिंक लाए थे। जिसे पीने बाद, मां और भाई-बहन सो गए। लेकिन उसके पापा ने कोल्ड ड्रिंक नहीं पी थी। आधी रात में जब बच्ची की आँख खुली तो उसकी मां दर्द से कराह रही थी। सुबह उसके पापा पीड़ित पत्नी को डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय ऑफिस चले गए। उसके बाद जब पड़ोसियों को पीड़िता की हालत का पता चला तो उन्होंने एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुँचाया।
निजी अंग घुसाया नुकीला पदार्थ
डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन करने को कहा है। बताया जा रहा है कि महिला के निजी अंग में कोई नुकीली चीज घुसाई गई है जिससे, महिला के निजी अंग से लेकर आंतों तक चोट पहुंची है। पीड़िता की बहन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी पति फरार हो गया है, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है।