उत्तराखंड हरिद्वारBoyfriend attacked his girlfriend fatally

उत्तराखंड: प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, फिर पेट्रोल डाल किया आग के हवाले.. अपना भी रेता गला

युवक ने पहले सलोनी पर चाकू से कई वार किए और फिर अपने साथ लाया हुआ पेट्रोल उस पर डाला और उसे आग के हवाले कर दिया। उसके बाद प्रिंस ने अपना भी गला घोंट दिया।

Boyfriend attacked his girlfriend: Boyfriend attacked his girlfriend fatally
Image: Boyfriend attacked his girlfriend fatally (Source: Social Media)

हरिद्वार: बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव एक रेस्टोरेंट पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर पहले चाकू से वार किए और उसके बाद उसके मुंह पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उसके बाद युवक ने खुद का गला भी रेत दिया। दोनों की स्थिति बेहद गंभीर है।

Boyfriend attacked his girlfriend fatally

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के बुधवाशहीद गांव में स्थित चूजी यूजी रेस्टोरेंट में सलोनी नाम की लड़की काम करती है। वो वहीं पास में एक किराये पर कमरा लेकर रहती है। सलोनी का प्रिंस नाम लड़के के साथ करीब दस साल से प्रेम संबंध था।

प्रेमिका की शादी कहीं और हो गई थी तय

हाल ही में लड़की के परिवार ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी। इस पर प्रिंस ने गुस्से में सलोनी को फोन करके मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद युवती रेस्टोरेंट में उससे मिलने आई। प्रिंस लगातार सलोनी पर इस रिश्ते को ठुकराने का दबाव बना रहा था। कुछ देर बात करने के बाद युवक ने पहले सलोनी पर चाकू से कई वार किए और फिर अपने साथ लाया हुआ पेट्रोल उस पर डाला और उसे जला दिया। उसके बाद प्रिंस ने अपना गला भी घोंट दिया।

एम्स ऋषिकेश में चल रहा है इलाज

सूचना मिलते ही बुग्गावाला थाना प्रभारी भगवान मेहर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल में भेजा, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि अब तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। लड़के की हालत अधिक खराब है। पुलिस जांच के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस टीम फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

दोनों घायलों की पहचान

नाम सलोनी, गांव नागल, थाना क्षेत्र नागल, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी
नाम प्रिंस, गांव मेगाखेड़ी, जिला मुजफ्फरनगर, मंडी थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश निवासी,