हरिद्वार: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आज अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ हरकी पैड़ी में गंगा घाट पर पहुंचे।
Anant Ambani and Radhika Merchant reached Harki Pauri
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को मुकेश अंबानी के दोनों बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शनिवार को चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट पहुंचे थे। अनंत अंबानी शनिवार को करीब 10:45 बजे प्राइवेट विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिसके बाद वे करीब डेढ़ घंटे तक विमान में ही रहे। डेढ़ घंटे विमान में रुकने के बाद वे करीब 12:30 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकले और ऋषिकेश होटल ताज के लिए रवाना हुए। शनिवार रात को उन्होंने ऋषिकेश होटल ताज में विश्राम किया।
आकाश अंबानी भी पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट
रविवार को यानि आज अनंत अंबानी अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच हर की पौड़ी पहुंचे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने हरकी पैड़ी में गंगा घाट पर पूजा अर्चना की। यहां श्री गंगा महासभा के पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद आज शाम 5:30 बजे दूसरे चार्टर्ड विमान से आकाश अंबानी भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। कड़ी सुरक्षा में दोनों को एयरपोर्ट से ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार उनके इस कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गोपनीय रखा गया था।