उत्तराखंड हल्द्वानीDrishti got 9th rank in UGC NET exam

उत्तराखंड: दृष्टि ने उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा, राष्ट्रीय स्तर पर पाई 9वीं रैंक

सफलता केवल उन लोगों को मिलती है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं।

UGC NET exam: Drishti got 9th rank in UGC NET exam
Image: Drishti got 9th rank in UGC NET exam (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड की बेटी ने अपनी दिन रात की कड़ी मेहनत से यूजीसी नेट 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है। ये सफलता हासिल कर उन्होंने परजनों के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है।

Drishti got 9th rank in UGC NET exam

हल्द्वानी की दृष्टि बग्गा ने यूजीसी नेट 2025 परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दृष्टि ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया स्तर पर 9वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता से उनके परिजनों में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है। दृष्टि बग्गा ने यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया 9वीं रैंक प्राप्त कर लेक्चरशिप (एलएस।) में प्रवेश के लिए अपना स्थान बना लिया है।

परिजनों का बढ़ाया मान

दृष्टि बग्गा नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रामपुर रोड समता योग आश्रम गली की मूल निवासी हैं। दृष्टि ने ये उपलब्धी हासिल कर अपने पिता संजय बग्गा और माता शालू बग्गा समेत सभी परिजनों गौरवान्वित किया है। इसके लावा आस-पास के भी कई लोग और रिश्तेदार भी लगातार उनके घर बधाई देने आ रहे हैं। दृष्टि बग्गा हमेशा से ही एक होनहार छात्रा रही हैं। इसके साथ उन्होंने इस सफलता के लिए रात-दिन कड़ी मेहनत भी की, जिसका उन्हें फल मिला है।

इसी साल उतीर्ण की गेट केमिस्ट्री परीक्षा

दृष्टि बग्गा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर्स अकैडमी एवं ऑरम द ग्लोबल स्कूल से पूरी की। जिसके बाद उन्होंने सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम से इंटर तक की पढ़ाई पूरी की। इंटर होने के बाद दृष्टि ने डीएसबी केंपस नैनीताल से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। दृष्टि बग्गा कुमाऊं यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट और डीएसबी केंपस नैनीताल में साल 2024 में केमिस्ट्री की टॉपर रह चुकी हैं। इसके अलवा दृष्टि ने 2025 में ही गेट केमेस्ट्री की परीक्षा भी पास की थी। दृष्टि ने अब यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया स्तर पर 9 वीं रैंक हासिल कर परिजनों का मान बढ़ाया है।