उत्तराखंड बागेश्वर4 year old child died due to leopard attack

उत्तराखंड: मां के साथ शौच के लिए जा रहा था 4 वर्षीय मासूम, घात लगाकर बैठे गुलदार ने बनाया निवाला

बच्चा अपनी के साथ मां शौच के लिए जा रहा था, तभी अचानक कहीं से घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे और माँ पर हमला कर दिया..

Leopard Attack: 4 year old child died due to leopard attack
Image: 4 year old child died due to leopard attack (Source: Social Media)

बागेश्वर: यहां एक चार साल के बच्चे को घात लगाकर बैठे गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। शनिवार देर शाम को बच्चा अपनी माँ के साथ शौच के लिए जा रहा था। उसी दौरान गुलदार ने उसे अपना शिकार बना दिया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

4 year old child died due to leopard attack

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के रावतसेरा राजस्व क्षेत्र में स्थित माणाकभडा गांव में गुलदार ने एक 4 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया है। शनिवार को देर बच्चा अपनी के साथ मां शौच के लिए जा रहा था, तभी अचानक कहीं से घात लगाए गुलदार ने बच्चे और माँ पर हमला कर दिया। गुलदार ने बच्चे को जबड़ों में दबाया और जंगल की ओर ले गया। बच्चे को बचाने के लिए माँ ने चीख मचाई और उसके पीछे दौड़ पड़ी।

क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल की ओर भागते हुए शोर करने लगे। लोगों का शोर सुनकर गुलदार ने बच्चे को आधे रास्ते में छोड़ा और वहां से भाग गया। ग्रामीणों के कुछ देर खोजबीन करने के बाद करीब 300 मीटर की दूरी पर बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला। इस घटना के बाद मृतक बच्चे की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजनों में शोक का माहौल छाया हुआ है। माणाकभडा गांव में लोगों में दहशत का माहौल छा गया है। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर ले जाने में डर रहे हैं।

गुलदार को पकड़ने की प्रक्रिया तेज

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।