उधमसिंह नगर: रामपुर चौकी क्षेत्र में एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यहां एक दरिंदे ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। बच्ची जब जान बचाने के लिए बच्ची चीखने लगी तो आरोपी ने उसके मुंह पर घूंसा मार दिया। पीडिता के पिता इस मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
Accused Neeraj raped a 5 year old girl
रामपुर चौकी पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि वो अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रामपुर में ही स्थित एक मकान में किराए के कमरे पर रहता है। उसी मकान के एक अन्य कमरे पर नीरज नाम का व्यक्ति भी किराए पर रहता है। उन्होंने आगे बताया कि बीते गुरुवार की रात वे दोनों पति-पत्नी छत पर सो रहे थे। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां अपने कमरे में सो रही थीं। करीब डेढ़ बजे रात उनका पड़ोसी नीरज चुपचाप से बच्चियों के कमरे में घुसा और वहां से उनकी पांच साल की बेटी को उठाकर अपने कमरे में ले गया। अपने कमरे में ले जाकर आरोपी नीरज ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
गला दबाकर मारने का प्रयास
इस दौरान मासूम बच्ची खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी। बच्ची के चीखने पर आरोपी ने उसके चेहरे पर भी घूंसे मारे और फिर उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। मासूम की चीखने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता जब छत से नीचे आए तब-तक आरोपी वहां से भाग गया। वे लोग जब कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आरोपी ने उनकी बेटी के कपड़े उतार रखे थे, और वो बहुत जोर-जोर से रो रही थी। बच्ची के गले और चेहरे पर चोट के निशान थे।
पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पीड़िता के परिजनों ने इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज रतूड़ी महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मामले में बारे जानकारी प्राप्त की। पीड़ित बच्ची का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। पुलिस टीम फरार आरोपी नीरज की तलाश कर रही है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस को शिकायत प्राप्त हो चुकी है। जिसके आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपित की खोज में जुट गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।