रामनगर: विश्वविख्यात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देवभूमि उत्तराखंड आए हैं। आज यानि शुक्रवार को उनके दौरे का तीसरा दिन है। वे रामनगर के निजी रिसॉर्ट में ठहरे थे, जहाँ वे पहाड़ी टोपी पहने हुए थे।
Pandit Dhirendra Krishna Shastri in Uttarakhand
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड आए हैं। बुधवार को उत्तराखंड पहुंचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामनगर के अनंतम रिसोर्ट पहुंचे। रिसोर्ट में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगामी शनिवार 24 मई तक रामनगर के अनंतम रिसोर्ट में आयोजित ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच उपस्थित रहेंगे।
गोपनीय रखा गया था आयोजन
ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम में विभिन्न बाहरी राज्यों से लगभग चार सौ श्रद्धालु पंजीकरण कराकर आए हैं। कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं का पंजीकरण पहले से ही किया गया था, इस आयोजन को अब तक गोपनीय रखा गया था। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं हुई थी, और न ही स्थानीय आम जन को शामिल होने की अनुमति दी गई है।
रिसोर्ट के हॉल में सजाया दरबार
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बीते गुरुवार को सुबह पांच बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक रिसोर्ट के हॉल में दरबार सजाया। इस दरबार में योग, आसन, योगासन, और चिंतन, मनन, हनुमान चालीसा का पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वे आगामी शनिवार तक अनंतम रिसोर्ट में आयोजित ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच उपस्थित रहेंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री ने समागम के दौरान कहा कि उत्तराखंड की ये वादियां अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई एक रमणीक जगह है। उन्होंने का कि ये समागम उस नैनीताल जिले में आयोजित हो रहा है, जहां एक तरफ गुफाएं और झीलें हैं। वहीं दूसरी तरफ नीब करौरी बाबा का दिव्य स्थान स्थित है।