उत्तराखंड उधमसिंह नगरDrunk father threw his child on the road

उत्तराखंड: नशेड़ी बाप ने 2 साल के मासूम को सड़क पर पटका, राहगीरों ने बचाया.. वीडियो वायरल

एक युवक गोद में लिए हुए करीब 2 साल के मासूम बच्चे को क्रूरता से सड़क में पटकते हुए कैद हुआ। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। आरोपी अत्यधिक नशे में था।

father threw his child: Drunk father threw his child on the road
Image: Drunk father threw his child on the road (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: नशा क्या न करा दे, कम है, लेकिन जब कोई बाप अपने ही दो साल के मासूम को सरे राह नशे में धुत होकर सड़क पर पटक दे तो क्या कहा जाए?

Drunk father threw his child on the road

घटना सितारगंज की है। एक नशेड़ी बाप ने अपने ही मासूम बच्चे को दोनों हाथों से उठाकर सड़क पर पटक दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। नशेड़ी बाप यहीं नहीं थमा। वह दोबार बच्चे को सड़क पर पटकने ही वाला था कि लोगों ले मासूम को जबरन छुड़ा लिया। पिता के इस कृत्य को देख हर किसी का दिल दहल गया। सूचना पर तत्काल पहुंचे उप निरीक्षक कैलाश सिंह देव ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया।

विवाह के कई साल बाद पैदा हुआ था बेटा

एक युवक गोद में लिए हुए करीब 2 साल के मासूम बच्चे को क्रूरता से सड़क में पटकते हुए कैद हुआ। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। आरोपी अत्यधिक नशे में था। पुलिस ने सरकारी अस्पताल में आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के नशे में होने की पुष्टि हुई है। किसी ने इस घटना का CCTV वीडियो वायरल कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी जिस मासूम बच्चे को जान से करने के इरादे से पटक रहा था, वह उसका बेटा था और जो आरोपी के विवाह के कई साल बाद पैदा हुआ था। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। ये विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...