: केदारनाथ फिल्म का पहला गीत पिलीज हो चुका है। भगवान केदार पर बना ये गीत बेहद ही शानदार है। 5 नवंबर को इस गीत को यू-ट्यूब पर लॉन्च किया गया और अब तक करीब 90 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। गीत के बोल कुछ इस तरह से हैं।
जय हो जय हो शंकरा
आदि देव शंकरा
तेरे जाप के बिना
चले ये सांस किस तरह
मेरा कर्म तू ही जाने क्या बुरा है क्या भला
तेरे रास्ते पे मैं तो आंख मूंदकर चला
तेरे नाम की ज्योत ने सारा हर लिया तमस मेरा
नमो नमो हे शंकरा
ये भी पढ़ें:
यह भी पढें - Video: केदारनाथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, याद आया आपदा का वो खौफनाक मंजर..देखिए
ये गीत 5 नवंबर को सोशल मीडिया यू -ट्यूब पर लॉन्च किय़ा गया है और अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग इस गीत को देख चुके हैं। इस संगीत के लिए आप अमित त्रिवेंदी की जरूर तारीफ करेंगे।