उत्तराखंड देहरादूनLeopard in a hotel of mussoorie

Video: मसूरी के होटल में 15 मिनट तक घूमता रहा गुलदार, पर्यटकों की सांसें थमी..देखिए

मसूरी की खूबसूरत वादियों में पर्यटक लुत्फ उठाने आए थे लेकिन ये नजारा देखकर हर किसी की सांसें थम गई। आप भी देखिए

उत्तराखंड: Leopard in a hotel of mussoorie
Image: Leopard in a hotel of mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: सोचिए आप पहाड़ों की खूबसूरतवादियों का लुत्फ लेने के लिए मसूरी आए हों, और होटल में अचानक आपका सामना होटल स्टाफ की जगह गुलदार से हो जाए....ये सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं ना, लेकिन मसूरी में कुछ ऐसा ही हुआ है। घटना बार्लोगंज की है, जहां एक मशहूर होटल में अचनाक गुलदार घुस गया। काफी देर तक गुलदार होटल की लॉबी में टहलता रहा, गनीमत रही कि उस वक्त होटल के रिशेप्शन और लॉबी में कोई कर्मचारी तैनात नहीं था, वरना गुलदार उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था। होटल में गुलदार के घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मसूरी आने वाले मशहूर लोग अक्सर इस होटल में ठहरना पसंद करते हैं। होटल कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे गुलदार गैलरी के रास्ते होटल में आ गया था। 15 मिनट तक गुलदार गैलरी में घूमता रहा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड: BJP नेता के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, करोड़ों की संपति पकड़ी गई
जब तक कर्मचारियों की नजर गुलदार पर तब पड़ी, जब वो होटल से निकलकर जंगल की तरफ भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में गुलदार गैलरी में टहलता दिख रहा है। होटल में गुलदार के घुस आने की घटना से यहां के कर्मचारी अब तक सहमे हुए हैं। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें: