उत्तराखंड देहरादूनgood news about uttarakhand budjet

अब मोबाइल पर देखिए उत्तराखंड का आम बजट, जानिए बजट की खास बातें

विधानसभा का बजट अब लोग मोबाइल पर देख सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए वित्त विभाग ने खास एप तैयार किया है।

उत्तराखंड: good news about uttarakhand budjet
Image: good news about uttarakhand budjet (Source: Social Media)

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के बजट पर सबकी नजर रहेगी। इस बार का बजट कई मायनों में बेहद अहम होगा। यही नहीं लोग आम बजट को पहली बार मोबाइल एप पर देख सकेंगे। विधानसभा का बजट 15 फरवरी को पेश होगा, बजट पेश होने के तुरंत बाद लोग स्मार्ट फोन और एंड्रायड फोन पर बजट की जानकारी ले सकेंगे। मोबाइल एप पर विभागवार बजट की कॉपी होगी। यही नहीं एप में बजट देखने के साथ ही लोग बजट पर अपनी प्रतिक्रिया भी सरकार को दे सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार पेपरलैस बजट और डिजिटल बजट की पहल कर चुकी है। इस बार बजट मोबाइल एप पर देखा जा सकेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बजट की जानकारी पहुंच सकेगी।

ये भी पढ़ें:

वित्त विभाग ने मोबाइल एप पर बजट अपलोड करने की सभी तैयारी पूरी कर ली है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - देहरादून पहुंचे PM मोदी , आज उत्तराखंड को मिलेगी 3340 करोड़ की योजनाओं की सौगात
इसके लिए वित्त विभाग ने उत्तराखंड बजट मोबाइल एप तैयार किया है। एप बनाने में सूचना प्रौद्योगिकी विकास अभिकरण की तरफ से तकनीकी सहयोग मिला है। ये पहला मौका होगा जबकि प्रदेश का आम बजट मोबाइल पर होगा। बजट भाषण भी एप पर सुना जा सकेगा। लोग गूगल प्ले स्टोर से इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर सकते हैं। एप पर विभाग का नाम डालते ही उस विभाग के बजट की पूरी डिटेल मोबाइल पर होगी। आपको बता दें कि अभी तक एनआईसी की वेबसाइट पर वित्त विभाग की ओर से बजट की पीडीएफ फाइल ही अपलोड की जाती थी। इसमें किसी एक विभाग का बजट देखने में कई पेज देखने पड़ते थे, अब ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी, एप होने से लोग सेलेक्टेड विभाग का बजट आसानी से देख सकेंगे।