उत्तराखंड RISHABH PANT TO PLAY WORLD CUP

उत्तराखंड के ऋषभ पंत का वर्ल्ड खेलना लगभग तय, 16 जून को पाकिस्तान से मुकाबला

जैसा कि उम्मीदें थीं...जल्द ही आपको पहाड़ के ऋषभ पंत वर्ल्ड कप में खेलते नज़र आएंगे। जानिए अब तक किस किस के नाम तय हैं।

उत्तराखंड: RISHABH PANT TO PLAY WORLD CUP
Image: RISHABH PANT TO PLAY WORLD CUP (Source: Social Media)

: इस साल 30 मई से वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा। इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 खेला जाएगा। अब जब वर्ल्ड कप के कुछ ही महीने बचे हैं, तो टीम इंडिया के सलेक्शन को लेकर गर्मागर्मी शुरू हो गई है। इस वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया के पास सिर्फ 7 इंटरनेशनल मैच बचे हैं। ऐसे में बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के सलेक्शन पर नज़र बनाए है। भारत का पहला मैच साउथ अफ्रीका से 5 जून को होगा। इसके बाद 16 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से दो-दो हाथ होंगे। ऐसे में खबर है कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने 12 नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। बाकी बचे तीन नामों के पर सस्पेंस बरकरार है। सेलेक्टर्स इस माथापच्ची में फंसे हैं कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसका नाम फाइनल किया जाए। हालांकि ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - Video: देवभूमि के रिटायर्ड फौजी की बेटी, जिसके आगे पाकिस्तान ने 3 बार किया ‘सरेंडर’
खबर है कि 21 साल के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत सेलेक्टर्स की पसंद बन सकते हैं। हाल ही में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर गौर करें तो आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं। पंत ने अभी सिर्फ 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें वो दो शतक जड़ चुके हैं। टेस्ट में उनकी 49.71 की औसत है और 73.80 का स्ट्राइक रेट है। खास बात ये भी है कि पंत ने 9 टेस्ट मैचों में बेहतरीन विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई है। विकेट के पीछे वो 42 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। ये प्रदर्शन साफ करता है कि ऋषभ पंत ना सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेंबाज साबित हो रहे हैं, बल्कि उम्दा विकेटकीपर भी हैं। खास तौर पर उनका नाम एक बिग हिटर के तौर पर सामने आ रहा है। तय माना जा रहा है कि इस बार वर्ल्ड कप में उत्तराखंड का ये लड़का खेलता दिखेगा। आपको बता दें कि ऋषभ पंत मूल रूप से पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका परिवार रूड़की में रह रहा है। आइए अब ये भी जानिए कि टीम इंडिया में अब तक कौन 12 खिलाड़ी फाइनल हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - पहाड़ के ऋषभ पंत ने जीता महान गेंदबाज शेन वॉर्न का दिल, कहा ‘इसे वर्ल्ड कप खिलाओ’
विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा (उपकप्तान)
शिखर धवन
अंबति रायडू
महेंद्र सिंह धोनी
केदार जाधव
हार्दिक पंड्या
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
भुवनेश्वर कुमार
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी